विराट कोहली ने जब लगभग 2 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। वहीं अब कोहली ने पहली बार अपने इस फैसले के पीछे का कारण बताया है।वर्ल्ड क्रिकेट के महान प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जब मई महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हैरान रह गया। सभी फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे पर कोहली सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन उनका ये फैसला किसी झटके से कम नहीं था। कोहली ने अब पहली बार टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इसे इशारे से समझाया है।
मुझे अपनी दाढ़ी हर चार दिन में रंगनी पड़ती है
विराट कोहली इस समय लंदन में हैं और उन्होंने 8 जुलाई को युवराज सिंह द्वारा आयोजित चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें वहां पर मौजूद होस्ट गौरव कपूर ने उनसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला रंग दिया था। आप जानते हैं कि यह वो समय है जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंग रहे हैं। कोहली ने इस बयान के जरिए साफ इशारा दिया कि उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया। कोहली की उम्र अभी सिर्फ 36 साल है और वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अब वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
टीम इंडिया के प्लेयर्स से भी कोहली ने की मुलाकात
भारतीय टीम जो अभी शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, उसे 10 जुलाई से सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड में खेलना है। टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स इस चैरिटी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिनकी मुलाकात विराट कोहली से भी हुई थी। वहीं कोहली ने युवी के साथ अपनी दोस्ती पर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह भारतीय टीम में नए थे तो युवराज सिंह के अलावा हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी काफी मदद की थी। हमारा मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छा रिश्ता रहा है।