चार दिन तक नहीं हुई FIR, 24 जून को दर्ज हुआ मुकदमा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी: परिजनों का आरोप
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर), 24 जून 2025:
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पूरा मधू गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जिंदगी छीन ली। मृतका मनीषा गुप्ता के पिता राधेश्याम गुप्ता, निवासी कटेहरी (सरायममरेज), हण्डिया, प्रयागराज ने बेटी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
राधेश्याम के अनुसार, मनीषा की शादी 16 नवम्बर 2024 को नंदलाल गुप्ता पुत्र स्व. हीरालाल गुप्ता से हुई थी। शादी में दो लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल, सोने की चेन और भारी मात्रा में जेवरात दिए गए थे। फिर भी विवाह के अगले ही दिन से तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मनीषा पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया गया और उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। 21 जून 2025 की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि पति नंदलाल, जेठ राकेश, राजकुमार, सुनील और जेठानियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और बाद में फोन पर बताया कि वह फिसलकर गिर गई थी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 22 जून को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
चार दिन तक FIR नहीं दर्ज की गई, 24 जून को हुआ मुकदमा दर्ज
परिजनों का आरोप है कि वे 21 जून से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति करती रही। चार दिन बाद, 24 जून 2025 को पुलिस ने आखिरकार FIR दर्ज की।
इसके बावजूद परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं सौंपी है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
अब मृतका के पिता ने एडवोकेट प्रमोद कुमार सरोज के माध्यम से पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतका: मनीषा गुप्ता
आरोपी पति: नंदलाल गुप्ता
मूल निवास: कटेहरी, हण्डिया, प्रयागराज
घटना स्थल: पूरा मधू, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर
FIR दर्ज करने की तिथि: 24 जून 2025
तहरीर लेखक: एडवोकेट प्रमोद कुमार सरोज
परिजनों की मांग:
सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी
हत्या की धाराओं में कड़ी कार्रवाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए
पुलिस लापरवाही की निष्पक्ष जांच हो
पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने कहा की हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमने थाना खरीद लिया है। और कहां की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।