मध्य प्रदेश में बीते 3 दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान ग्वालियर और भिंड में घने कोहरे के बीच लोग हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलाते दिखे.
मध्य प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि ठंड की शुरुआत प्रदेश के उत्तरी हिस्से से होगी. बीती रात ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि भिंड और निवाड़ी में घना कोहरा भी देखने को मिला. मौसम का ऐसा मिजाज 20 नवंबर तक बना रहेगा और इसके बाद ठिठुरन भरी सर्दी देखने को मिलेगी.
3 दिनों में तापमान में लगातार गिरावट
मध्य प्रदेश में बीते 3 दिनों में धीरे धीरे सर्दी में इजाफा देखने को मिला है. उत्तर-पूर्वी हवाओं का प्रभाव भी कम हुआ है, जबकि पहाड़ो से ठंडी हवाएं आने लगी है. ये हवाएं प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में आ रही है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान 2 डिग्री तक नीचे जा सकता है. जिस वजह से प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा.
छाने लगा कोहरे का असर
प्रदेश में बदलते मौसम के चलते प्रदेश में कोहरे का प्रभाव भी दिखने लगा है. आज शनिवार (16 नवंबर) को सुबह ग्वालियर, भिंड और निवाड़ी में मध्यम कोहरा भी देखने को मिला. कोहरे की वजह से वाहन चालक को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी. मौसम विभाग का मानना है कि आज शाम के समय भी धुंध बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल ठंड अपना प्रचंड प्रक्रोप दिखा सकती है.
पचमढ़ी में पारे में बढ़ोत्तरी
प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी जहां रात के तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी हुई. बीती रात पचमढ़ी में तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अमरकंटक में 10.4, शहडोल में 11.0, मंडला में 11.2, नौगांव में 12.5, उमरिया में 12.6, बालाघाट में 12.8, छिंदवाड़ा में 13.0, रीवा में 13.6, रायसेन में 14.0, राजगढ़ में 14.0, बैतूल में 14.4, खंडवा में 14.8, खजुराहो में 14.8 और टीकमगढ़ में 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.