अगर आपकी मिनिमम सालाना इनकम 3 लाख रुपये भी है तो आप इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लोन के लिए किसी गारंटर की कोई जरूरत नहीं है।लाइफ में अतिरिक्त पैसों की कई बार जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में पर्सनल लोन एक बेहतर ऑप्शन है। पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसके लिए किसी तरह की जमानत या सुरक्षा की जरूरत नहीं होती और यह बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ ऑफर किया जाता है। आप इस लोन से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल किसी भी वैध वित्तीय जरूरत के लिए कर सकते हैं। किसी भी अन्य लोन की तरह, आपको इसे बैंक के साथ सहमत शर्तों के अनुसार चुकाना होता है। आमतौर पर पर्सनल लोन पर ब्याज दर काफी महंगा होता है, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र महज 9 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। कौन ले सकता है यह पर्सनल लोन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपकी मिनिमम सालाना इनकम 3 लाख रुपये भी है तो आप इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी ग्राहक को उसके ग्रॉस मंथली इनकम का 20 गुना तक पर्सनल लोन मिल सकता है। यह मैक्सिमम 20 लाख रुपये हो सकता है। बैंक का कहना है कि इस लोन के लिए किसी गारंटर की कोई जरूरत नहीं है। सबसे कम कागजी प्रक्रिया वाले इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने पर आपको लोन अमाउंट का 1% रकम+जीएसटी का भुगतान प्रोसेसिंग फीस के तौर पर करना है।
कोई हिडेन चार्ज भी नहीं
बैंक के मुताबिक, महा बैंक पर्सनल लोन स्कीम के तहत लिए गए इस पर्सनल लोन पर किसी तरह का कोई हिडन चार्ज (छिपा हुआ शुल्क) नहीं देना होता है। आप अपने लोन को ट्रैक भी कर सकते हैं। साथ ही प्रीपेमेंट करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना है। एक बात ध्यान रहे 9 प्रतिशत ब्याज पर यह पर्सनल लोन शानदार क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। बैंक के मुताबिक, अगर आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 800 या इससे ऊपर है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन सबसे सस्ती दर पर मिल सकता है।
EMI कैलकुलेशन समझें
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9 प्रतिशत ब्याज पर 9 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई, 18,683 रुपये बनेगी। कैलकुलेशन के हिसाब से इस लोन के बदले आप ₹2,20,951 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी बैंक को आखिर में आप कुल ₹11,20,951 लौटाएंगे। लोन के मामले में एक बात समझ लें कि रीपेमेंट की अवधि जितनी कम रखेंगे, ब्याज उतना कम देंगे। हां, आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक रह सकता है।