Home Business सोना हो गया सस्ता, MCX पर प्रति 10 ग्राम भाव इतने पर...

सोना हो गया सस्ता, MCX पर प्रति 10 ग्राम भाव इतने पर पहुंचा, जानें महानगरों में कितना है रेट

0

नवरात्र के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में काफी हलचल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, जबकि चांदी के वायदा भाव में मजबूती आई। अमेरिका से आने वाले अहम मुद्रास्फीति आंकड़ों को लेकर निवेशक सतर्क नजर आए, जिसका असर इस व्यापारिक उतार-चढ़ाव में साफ देखा गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का वायदा ₹125 यानी 0.11% गिरकर ₹1,12,430 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिसंबर अनुबंध भी ₹147 या 0.13% की गिरावट के साथ ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम रह गया।चांदी के वायदा भाव में तेजी
खबर के मुताबिक, चांदी के वायदा भाव में बढ़ोतरी हुई। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी ₹124 या 0.09% बढ़कर ₹1,34,126 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मार्च 2026 का अनुबंध ₹147 या 0.11% की तेजी के साथ ₹1,35,563 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता रहा। वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव क्रमशः $3,768.50 और $44.19 प्रति औंस के स्थिर स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) द्वारा इस साल दो बार ब्याज दरें कम करने की उम्मीदों ने डॉलर की मजबूती को सीमित किया है, जिससे सोने को $3,750 के स्तर के आसपास स्थिरता मिली है। इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के भू-राजनीतिक तनावों ने सोने की सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा दिया है। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने बाजार की दिशा को जटिल बना दिया है।

अगस्त में नए घरों की बिक्री में अप्रत्याशित तेजी ने आर्थिक मंदी की चिंताएं कम की हैं, जिससे फेड की अतिरिक्त राहत की उम्मीदें कमजोर हुई हैं। वहीं, फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने भी मुद्रास्फीति और धीमे श्रम बाजार के बीच संतुलन बनाने की चुनौती को रेखांकित करते हुए सतर्कता बरती है। नीति निर्धारकों के बीच ब्याज दरों में कटौती की गति को लेकर मतभेद जारी हैं।

चार महानगरों में सोने की हाजिर कीमतें आज
देश के प्रमुख बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला है। नीचे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की वर्तमान दरें दी गई हैं:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version