Thursday, January 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबिहार: महिला रहस्यमयी रूप से भागी, पति ने की मीडिया से मदद...

बिहार: महिला रहस्यमयी रूप से भागी, पति ने की मीडिया से मदद की अपील

बिहार : अपिलकर्ता दयाशंकर पांडे दया ने जानकारी देते हुए बताया है की मेरी पत्नी घर से भाग गई है रेखा ग्राम राटउआ, थाना दरौली , पोस्ट गलाओ , जिला शिवान बिहार की स्थाई निवासी है। दयाशंकर पांडे  ने बताया मेरा पत्नी रेखा उम्र करीब 25 वर्ष एक महीना और 2 दिन से फरार अपने मायके में रह रही है। परन्तु पत्नी के माता पिता कह रहे है हमें नहीं पता कहाँ है रेखा!

रेखा के अचानक फरार होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके फरार होने के सम्बंध में अभी थाना में शिकायत दर्ज करवाने गए परंतु उसे भगा दिया दर्ज नहीं की है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, फरार रेखा के पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पत्नी कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहता है पति जय शंकर

अपनी माँ के वापिस आने के इंतजार में 2 मासूम बच्चे

 

फरार रेखा का पति कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7209073148… ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया फिलहाल पत्नी रेखा का कोई पता नहीं चल सका है। मैं पिछले एक महीना दो दिन से फरार है। पति ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?

दयाशंकर पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा, उम्र 25 वर्ष, जो ग्राम राटउआ, थाना दरौली, पोस्ट गलाओ, जिला शिवान की निवासी है, पिछले एक महीने और दो दिनों से फरार है। दयाशंकर पांडे के अनुसार, रेखा अपने मायके गई थी, परंतु उसके माता-पिता कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता रेखा कहां है।

रेखा के फरार होने की खबर मिलते ही दयाशंकर ने अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की।

दयाशंकर ने बताया कि रेखा के पिता का नाम ताड़कनाथ और माता का नाम नीलम देवी है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया है कि उनकी पत्नी रेखा को जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करें।

रेखा के फरार होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार ने उसकी खोजबीन के लिए नगद इनाम की भी घोषणा की है। दयाशंकर और उनके बच्चों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनकी पत्नी सुरक्षित घर वापस आ सके।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:

ग्राम राटउआ, थाना दरौली , पोस्ट गलाओ , जिला शिवान बिहार के पति दयाशंकर ने बताया मेरी माँ रेखा को ढूढ़ने की अपील की है की जिस किसी को भी दिखाई दे वह उक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ताकि मेरी माँ सुरक्षितशंकर  घर वापस आ सके। रेखा 5 महीने पहले अपने घर चली गई नहीं आ रही पता नहीं क्या हो गया कहीं चली गया लेकिन दूसरी और दयाशंकर ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की है। परिवार जनों ने कहा जो रेखा 25 वर्ष को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पति वह बच्चों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के पति ने कहा मेरी पत्नी को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments