Friday, November 1, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगाजियाबाद: प्रेमीका को प्रेमी धोखा देकर फरार

गाजियाबाद: प्रेमीका को प्रेमी धोखा देकर फरार

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश – जिला गाजियाबाद के थाना महाराजपुर क्षेत्र के लिंक रोड पर स्थित साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एरिया की निवासी पीड़ित पूजा की कहानी एक धोखाधड़ी और विश्वासघात की मार्मिक गाथा है।

पूजा पहले अपने पति अशोक के साथ पीलीभीत में रहती थीं। अशोक की मृत्यु के चार-पांच महीने बाद, पूजा की मुलाकात अमित से हुई। अमित आजमगढ़ जिले के करोटी गांव का रहने वाला था। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता गया और अमित ने पूजा से शादी का वादा किया।

कुछ समय बाद जब पूजा ने अमित से शादी की बात की तो अमित अचानक गायब हो गया। पूजा ने बताया कि जिस नंबर से वह अमित से संपर्क करती थीं, वह नंबर भी बंद हो गया। पूजा का आरोप है कि अमित ने उनका उपयोग केवल अपनी जरूरत और हवस को पूरा करने के लिए किया और जब उसका काम पूरा हो गया तो वह बिना बताए फरार हो गया।

पूजा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, परंतु पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूजा का कहना है कि अमित ने उन्हें अपनी पत्नी की तरह रखा और फिर धोखा दिया। वह चाहती हैं कि अमित उनसे शादी करें अन्यथा वह कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।

पूजा का यह मामला हमें यह सिखाता है कि किसी पर अंधविश्वास करने से पहले सतर्क रहना चाहिए और ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो हमारे विश्वास का गलत फायदा उठाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments