Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalदहेज-धमकियों का आरोप: अंकित यादव ने लगाया ससुराल पर मारपीट और 15...

दहेज-धमकियों का आरोप: अंकित यादव ने लगाया ससुराल पर मारपीट और 15 लाख रुपए की मांग का दावा

औरैया/बेला, 25 सितंबर 2025। — युवक अंकित यादव ने अपनी पत्नी सोनाली कुमारी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियाँ और मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। अंकित का दावा है कि दहेज के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है।

अंकित ने बताया कि उनकी शादी 17 जून 2022 को हुई थी। रक्षाबंधन और जनवरी 2023 में उनकी पत्नी अपने ननिहाल गई थीं। 28 फरवरी 2023 को सोनाली के पिता कश्मीर सिंह ने बेटी को लेकर बरहर ले गए। 7 मार्च 2023 को, जब अंकित दिल्ली के संत परमानंद अस्पताल में गंभीर रूप से भर्ती थे, तब उनके खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज का आरोप लगाया गया। अंकित ने बताया कि तीन दिन तक तबीयत खराब होने के दौरान उनकी पत्नी ने कोई कॉल नहीं किया।

अंकित ने आगे दावा किया कि 14 मई 2023 को दुल्हन वापस लेने गए तो उनके साथ बदसलूकी और सरिया से हमला करने की कोशिश की गई। बाद में उन्होंने बेला थाने में शिकायत दी, लेकिन उन्हें संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ धारा 498A के तहत मामला दर्ज करा दिया।

अंकित ने बताया कि उन्हें लगातार फोन कर पैसे की मांग और जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। डर के चलते वे और उनका परिवार दिल्ली चले आए हैं। अंकित बार-बार कह रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तैयार हैं, पर ससुराल अनुमति नहीं दे रहा और लगातार आर्थिक मांग कर रहा है।

सोनाली के नजदीकी ग्राम के पास ग्राम लुखरिया उनके यहां पर यह आती जाती रहती हैं और वह अमित के पिताजी हैं वह अपने आप को भगत बताते हैं और दुनिया की औरतों पर जादू टोना करते हैं और यह भी वहां पर जादू टोना करने जाती हैं अमित के पिताजी का नाम भोपाल सिंह यादव है अमित यादव मुझे कई बार धमकी दे चुके हैं कि आप अगर इसके घर पर आए तो कफन बांध कर आना यह आपकी कोई बीवी नहीं है अब और अब मैं इससे शादी करूंगा अगर मैं नहीं करूंगा तो इसकी दूसरी जगह शादी कर दूंगा अमित यादव मुझे कई बार टॉर्चर कर चुके हैं और बोलते हैं आप अगर गांव की तरफ आए तो आपको गोली मरवा दूंगा अबकी बार
अमित से उनकी काफी दिन से रिलेशनशिप में है और कुछ मा कर लोग बताते हैं की आपस में इन्होंने संबंध भी बनाया है।

सोनाली कुमारी और कश्मीर सिंह से प्रतिक्रिया ली जा रही है। बेला थाना व स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया अभी सम्मिलित नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments