Home National 1400 लीटर जहर(दूध) को किया गया बुलन्दशहर में नष्ट, सिकंदराबाद में पकड़ा...

1400 लीटर जहर(दूध) को किया गया बुलन्दशहर में नष्ट, सिकंदराबाद में पकड़ा गया वाहन।

0

17 जुलाई 2024, सिकंदराबाद(बुलन्दशहर), खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मारा गया आधी रात में छापा एक नकली दूध बनाने वाले के द्वार पर,एक व्यक्ति सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर में नकली दूध बनाकर बेचता था दिल्ली एनसीआर में,
रोजाना 1400 लीटर दूध के वाहन के साथ सप्लाई देने जाता था फैक्ट्रियों में,

सिंथेटिक दूध बनाने के बारे में सूचना दी थी एक मुखबिर ने खाद्य सुरक्षा विभाग को, रात में आकर छापा मारा सिकंदराबाद पुलिस के साथ और पूरे बदमाश गिरोह का सफाया किया सिकंदराबाद में,सिंथेटिक दूध ग्लूकोज, रिफाइंड तेल, चॉक पाउडर, सफेद रंग व इत्यादि कैमिकल द्वारा बनाया जाता था,सूचना मिलने पर अमित कुमार गौतम की टीम ने रात्रि के समय 1400 लीटर दूध किया जप्त, और कर दिया धरती में नष्ट,मुखबिर की तरफ से सूचना मिलने पर अमित कुमार गौतम खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी द्वारा सैंपल तत्काल कलेक्ट कर लिए गए और सैंपल में ग्लूकोज, रिफाइंड तेल और इत्यादि कैमिकल पाए गए।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

Exit mobile version