सोनीपत, हरियाणा: 19वीं दक्षिण पश्चिम भारत आईटीएफ ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024, जो 24 से 26 मई को केरला के देवगिरी सीएमआई पब्लिक स्कूल उम्माळाठोर कोज़्हीखोड़ा कैलिकट मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित हुई, में हरियाणा के शीतल ने अपने पहले डिग्री ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग पूरी की। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की अमृता और गरिमा ने सिल्वर, जबकि शीतल और ध्रुवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वहीं, 33वीं उत्तर पूर्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024, जो 31 मई से 2 जून तक त्यागराज इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई, में हरियाणा के ध्रुवी ने गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही दुर्गा ने गोल्ड और ब्रॉन्ज, स्वाति ने सिल्वर, सीमा ने सिल्वर और ब्रॉन्ज, शिवानी ने सिल्वर और ब्रॉन्ज, दिव्यांशी ने ब्रॉन्ज, रेनू कुमारी महेन्द्रगढ़ ने सिल्वर और ब्रॉन्ज, दिनेश शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
दिव्यांशी के ब्रॉन्ज जीतने की खुशी में दिव्यांशी के पिता पवन राजपूत ने खुशी जाहिर की और कहा कि हरियाणा की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और आगे पवन ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
लड़कों की टीम में सत्यम ने गोल्ड और ब्रॉन्ज, विजय ने गोल्ड, शिवम् ने सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, रोहित और युवराज ने सिल्वर, इशांत ने 3 ब्रॉन्ज, वंश ने 2 ब्रॉन्ज, आरुष ने 2 ब्रॉन्ज, और रोबिन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
हरियाणा ने कुल मिलाकर 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दूसरा रनरअप स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर सोनीपत समेत पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है। टीम की कोच शीतल ने पूरी टीम को बधाई दी और आश्वासन दिया कि अगली बार हरियाणा प्रथम स्थान पर आएगा।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट