मऊ। जिले के एक मोहल्ले में महिला पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने घर में अकेली रहती है और परिवार का कोई सदस्य सुरक्षा में मौजूद नहीं है। इसी बात का फायदा उठाकर पड़ोस के लोगों ने उस पर हमला किया, गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना 18 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है। पीड़िता के लंबे समय से अकेले रहने को मजबूर है। इसी दौरान कुछ लोगों ने जबरन उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने गंदी गंदी गालियां दीं और कहा कि अगर विरोध किया तो जान से मार देंगे।
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह उसने अपने आपको बचाने की कोशिश की और घर का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद हमलावर और उग्र हो गए। लाठी डंडों से दरवाजे और खिड़कियों पर जोर जोर से वार किए गए। हमले में कई महिलाएं भी शामिल थीं जिनमें शैमा, इतारा, कोजिमा और नाजिया के नाम सामने आए हैं।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि एक आरोपी नईम ने बंदूक निकालकर दिखाई और कहा कि इसे मार दो गोली चला दो। इस पूरी घटना का वीडियो पीड़िता के पास मौजूद बताया जा रहा है, जो मामले को और भी गंभीर बनाता है।
पीड़िता का कहना है कि हमलावरों के पास संदिग्ध दवाएं भी थीं और उनके इरादे बेहद खतरनाक लग रहे थे। पूरे घटनाक्रम से मोहल्ले में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है इस तरह के हमले से उसकी और उसके जान को गंभीर खतरा है।
फिलहाल मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया का इंतजार है। अगर वीडियो साक्ष्य की जांच होती है तो यह मामला बड़े स्तर पर तूल पकड़ सकता है।


