Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedमहिला पर खेत में घुसने का आरोप, जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट...

महिला पर खेत में घुसने का आरोप, जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट – पीड़िता बोली, जान से मारने की दी धमकी”

खमनोर थाना क्षेत्र के चारणों की मदार गांव में एक महिला के साथ जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता हेमलता सालवी (26 वर्ष), निवासी चारणों की मदार ने पुलिस उप अधीक्षक नाथद्वारा को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि घटना 26 जुलाई की दोपहर घटित हुई।

हेमलता के अनुसार, वह अपने मवेशी चराने के लिए जा रही थी, तभी मवेशी केसरसिंह बोराणा के खेत में घुस गए। उसी समय केसरसिंह की पत्नी मीराबाई और बेटी तनुका मौके पर पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने जातिसूचक अपशब्द कहे और उसे लात-घूंसे, लकड़ी व पत्थरों से पीटा। “मीराबाई ने मेरे बाल पकड़कर मुझे नीचे पटक दिया और मेरे गले पर पैर रख दिया। ग्रामीणों की मदद से ही मैं बच सकी, वरना वे मुझे जान से मार देतीं,” हेमलता ने कहा।

पीड़िता के अनुसार, घटना में उसकी कमर, गर्दन, हाथ और सिर में चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे गांव के अंदर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

हेमलता ने बताया कि 27 जुलाई को उसने खमनोर थाना पुलिस को घटना की लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस उप अधीक्षक नाथद्वारा को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments