Home Uncategorized IND vs PAK: T20I में कैसा है दोनों का हेड टू हेड...

IND vs PAK: T20I में कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पाकिस्तान जीत पाया है सिर्फ इतने मुकाबले

0

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं। इस मैच से पहले आज हम बात करेंगे कि भारत और पाकिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है। वहां फिलहाल किसका पलड़ा भारी है। बता दें कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान का सामना फाइनल में होगा।IND vs PAK: टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है। इसके अलावा, एक टाई मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहा है। इन आंकड़ों को देखने के बाद कोई भी ये कह सकता है कि यहां भारतीय टीम का दबदबा रहा है और टीम इंडिया का पलड़ा काफी ज्यादा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। वहीं आखिरी बार दोनों टीमें इसी एशिया कप में आमने-सामने हुई थी।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले ग्रुप स्टेज में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी। इसके बाद सुपर-4 में भी भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था, जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारत फाइनल में भी इसी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखते हुए खिताब अपने नाम करना चाहेगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के साथ था वहां उन्होंने 11 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version