बाड़मेर : के उगम सिंह राजपुरोहित ने आज समाचार जगत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बतौर पत्रकार ज्वाइन किया है। उगम सिंह अब क्षेत्रीय समाचारों की रिपोर्टिंग करेंगे और बाड़मेर तथा आस-पास के इलाकों में होने वाली घटनाओं और कार्यक्रमों की सूचना मीडिया तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर संपादक श्री दामोदर सिंह राजावत ने उगम सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उगम की पत्रकारिता में गहरी रुचि और क्षेत्रीय मुद्दों की समझ उन्हें एक सफल पत्रकार बनाएगी। हमें विश्वास है कि उनके द्वारा दी गई रिपोर्टें हमारे पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और सूचनाप्रद होंगी।
उगम सिंह राजपुरोहित
उगम सिंह ने पत्रकार के रूप में अपनी नई पारी शुरू करते हुए कहा, “मुझे इस क्षेत्र में काम करने का हमेशा से शौक था। मैं कोशिश करूंगा कि निष्पक्ष और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचाऊं। आप सभी के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
उगम सिंह राजपुरोहित की इस नई भूमिका से बाड़मेर क्षेत्र में पत्रकारिता को एक नया आयाम मिलेगा और स्थानीय समाचारों को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने में सहायता मिलेगी। सभी ने उगम को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके सफल करियर की कामना की है।