Home National वृक्षारोपण का कार्य सफल और लोगो को वृक्ष किया गया वितरण

वृक्षारोपण का कार्य सफल और लोगो को वृक्ष किया गया वितरण

0

विदित हो कि सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा आज वृक्षारोपण के दो कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
पहला कार्यक्रम ग्राम अमोई, मिर्जापुर में तथा दूसरा कार्यक्रम सुल्तानपुर रामनगर में आयोजित किया गया। दोनों का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। लगभग ५० पेड़ रोपित किए गए तथा ३५० पेड़ लोगों में संकल्प के साथ वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन दिनेश आर्य,उप प्रधान संचालक, सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा किया गया।
मिर्जापुर में धीरज शर्मा, रितेश पांड्या एवं राजकुमार चौरसिया जी का विशेष सहयोग रहा।
रामनगर के कार्यक्रम हेमंत आर्य,शिव आर्य, विशेष आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव,पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी ने की।
मा दिनेश आर्य जी ने सभी प्रबुद्ध जनों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और सभी लोगों को बोल रहे थे कि आप सभी सम्मानित एव समस्त मानव जाति को अपने घर खेत बगीचा कहीं भी जहां उचित लगे सभी एक पेड़ जरूर लगाए अपने नाम पर जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह अहरौरा

Exit mobile version