Home Madhy Pradesh टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की गाड़ी को लापरवाह डम्फर चालक ने मारी...

टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की गाड़ी को लापरवाह डम्फर चालक ने मारी टक्कर

0

भोपाल: 14 जुलाई को राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक लापरवाह डम्फर चालक ने रिवर्स में वाहन चलाते हुए एक स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की है घटना भोपाल के थाना चूना भट्टी क्षेत्र के एक्सीलेंस कॉलेज के पास हनुमान मंदिर के सामने हुई है।

टीकमगढ़ विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर वीरेंद्र द्विवेदी ने चूना भट्टी पुलिस थाने में डम्फर चालक के खिलाफ FIR भी की है

और बताया कि वह संस्कार वैली स्कूल से बच्चों को लेकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर MP04ZK8121 से लौट रहे थे। तभी सामने जा रहा एक लोडेड डम्फर MP20HB5405 अचानक घाटी पर रिवर्स में चलने लगा। ड्राइवर वीरेन्द्र द्विवेदी ने कार को बचाने की कोशिश में दाहिनी ओर नीचे उतार लिया, लेकिन इसके बावजूद डम्फर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो का पिछला दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया स्कूली बच्चे स्कॉर्पियो गाड़ी में थे जो बाल बाल बच गए।

जब स्कॉर्पियो ड्राइवर वीरेंद्र द्विवेदी ने डम्फर चालक को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की बात कही, तो वह और उसका साथी गाली-गलौज करने लगे और झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
डम्फर चालक शराब के नशे में था

वही टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि डम्फर और स्कॉर्पियो की छोटी घटना को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है और डम्फर ड्राइवर ने एक दिन बाद पुलिस कमिश्नर को आवेदन दिया है

जिसमें हमारे बेटे और परिवार के ऊपर झूठा मारपीट का शिकायती आवेदन दिया है

और पुलिस थाने चूना भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे देख सकते हैं कि डम्फर चालक के साथ हमारे बेटे और परिवार के लोगों ने मारपीट नहीं की है उसके शरीर पर कोई चोट भी नहीं है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version