Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsरायपुर में आज ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की भिड़ंत:स्टेडियम में होगा लेजर...

रायपुर में आज ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की भिड़ंत:स्टेडियम में होगा लेजर शो; देशभर से पहुंचे फैंस, सूर्या ब्रिगेड ने खूब की प्रैक्टिस

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच होने जा रहा है। शाम 7 बजकर 30 मिनट से मुकाबला शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट 4 बजे से खोल दिए जाएंगे। मैच देखने देशभर से क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच चुके हैं।

स्टेडियम में मैच के बाद लेजर शो की तैयारी की गई है। लेजर शो

जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच लाइव.

भारत के हाथों पहले 2 मैचों में मिली हार के बाद गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की है. ऐसे में सीरीज का चौथा मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए चौथा मैच भी हर हाल में जीतना होगा. वहीं, टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच लाइव.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जियो सिनेमा में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मराठी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

टी20 सीरीज चौथें मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज आज अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकबाला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि कंगारू टीम मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेलने उतरेगी. ऐसे में आपको बताते हैं कैसे, कब और कहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच फ्री देख पाएंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments