Home Sports चौथे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! मैनचेस्टर में...

चौथे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! मैनचेस्टर में किसे मिलेगी एंट्री?

0

भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में 23 जुलाई से इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट होगा, जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करना चाहेगी।लॉर्ड्स में मिली 22 रन की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जोरदार वापसी की कोशिश में जुटी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे है और यह मुकाबला सीरीज में बराबरी लाने के लिहाज से बेहद अहम बन गया है।पहले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए थे। खासकर तीसरे टेस्ट में टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के लिए हालात कुछ अलग हैं। चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से सिलेक्टर्स को मजबूरन कुछ नए विकल्पों पर विचार करना पड़ा है।

टीम में बदलाव तय
तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह फिटनेस हासिल करने की कोशिशों में लगे हैं। आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, लेकिन उनका खेलना अब भी संदिग्ध है। वहीं अर्शदीप अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं और उनका चौथे टेस्ट में खेलना तय नहीं है। ऐसे में हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में बतौर कवर शामिल किया गया है। अब यह देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देता है या कंबोज को।चौथे टेस्ट की अहमियत को देखते हुए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उनकी मौजूदगी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version