Home National आतंकवाद की बात और नेतन्याहू से बातचीत… क्या पीएम मोदी ने कह...

आतंकवाद की बात और नेतन्याहू से बातचीत… क्या पीएम मोदी ने कह दी अपने मन की बात?

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम पर बात की और इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। सोमवार को हुई इस बातचीत में पीएम मोदी ने किसी विशेष घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन यह बात ऐसे वक्त में हुई है जब हमास के बाद अब लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल हमले कर रहा है।
पीएम मोदी का निशाना किसकी ओर
पिछले सप्ताह लेबनान में किए गए इजराइली हमलों में हिज्बुल्लाह के सात कमांडर मारे गए, जिनमें हसन नसरल्ला भी शामिल था। पीएम मोदी ने किसी घटना या किसी संगठन का जिक्र नहीं किया और उनका जोर आतंकवाद शब्द पर रहा। पीएम मोदी अक्सर भारत और दुनिया के दूसरे मंचों से आतंकवाद को लेकर अपनी बात कई बार कह चुके हैं। इतना ही नहीं मोदी आतंकवाद को लेकर दोहरा रवैया रखने वाले देशों पर भी निशाना साधते रहे हैं।

भारत पहले भी कह चुका है यह बात
भारत की ओर से लगातार यह कहा जाता है कि इसके लिए कोई अलग पैमाना नहीं हो सकता है। यही वजह है कि भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी क्लियर कर चुका है कि तब तक कोई बातचीत नहीं होगी जब तक आतंकवाद बंद नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान और चीन को परोक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कह चुके हैं कि कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं जबकि कुछ अन्य देश आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को रोकने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा करते हैं।

आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति क्यों
उन्होंने आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश करने वाले संगठन, देश और व्यक्तियों को अलग-थलग किए जाने की बात पर बार-बार जोर देते हैं। इतना ही नहीं भारत का यह मानना है कि आतंकवादी संगठनों को कई स्रोतों से पैसा मिलता है। एक स्रोत किसी देश से मिलने वाली मदद है। कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं जो इन आतंकवादी संगठनों को राजनीतिक, वैचारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की। आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पाकिस्तान पर कटाक्ष
अभी हाल ही में बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एकदम सटीक कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि भारत से अच्छे संबंध रखता तो जितना वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मांग रहा है उससे ज्यादा तो भारत उसे दे देता। पाकिस्तान आतंकवाद को पालने-पोसने में पैसा बहा रहा है और भारत विकास कार्यों पर खर्च कर रहा है।

Exit mobile version