Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsODI से संन्यास के बाद भी 50 ओवर का मैच खेलेगा ये...

ODI से संन्यास के बाद भी 50 ओवर का मैच खेलेगा ये धाकड़ क्रिकेटर, टीम में मिली जगह

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मैक्सवेल ODI से रिटायरमेंट लेने के बावजूद 50 ओवर मैच में खेलते नजर आएंगे।ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस साल की शुरुआत में ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बावजूद वे 50 ओवर मैच खेलते नजर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए 50 ओवर मैच खेलेंगे। मैक्सवेल को नई घरेलू सीजन की डीन जोन्स ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह कदम उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी T20 सीरीज की तैयारी के लिए उठाया है।

36 साल के मैक्सवेल को विक्टोरिया की 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, जो 17 सितंबर और 19 सितंबर को क्रमशः क्वींसलैंड और तस्मानिया के खिलाफ एलेन बॉर्डर फील्ड में खेलेगी। मैक्सवेल ने मार्च 2022 से अब तक विक्टोरिया के लिए सिर्फ एक लिस्ट-ए मैच खेला है।

मैट शॉर्ट की भी वापसी
T20I टीम का हिस्सा मैट शॉर्ट भी जुलाई में अमेरिका में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। उन्हें चोट की वजह से वेस्टइंडीज दौरे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 व वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। शॉर्ट ने भी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई 50 ओवर का मैच नहीं खेला है।

कप्तान विल सदरलैंड केवल पहला मैच खेलेंगे, उसके बाद वे भारत रवाना होंगे, जहां वे ऑस्ट्रेलिया-ए टीम से जुड़ेंगे। दूसरे मैच में कप्तानी पीटर हैंड्सकॉम्ब करेंगे। युवा बल्लेबाज ओलिवर पीक, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए डेब्यू किया था, भारत दौरे पर होने के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, टॉड मर्फी भी भारत में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खेल रहे हैं।

क्वींसलैंड की कप्तानी करेंगे लाबुशेन
क्वींसलैंड टीम की कप्तानी मार्नस लाबुशेन करेंगे। वे 17 सितंबर को विक्टोरिया और रविवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एलेन बॉर्डर फील्ड में उतरेंगे। टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा इस हफ्ते क्वींसलैंड के किसी भी मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे शील्ड सीजन और आगामी एशेज की तैयारी में जुटे हैं।

विक्टोरिया का स्क्वॉड: विल सदरलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ब्लेक मैकडॉनल्ड, कैलम स्टो, कैमरन मैक्लर, डेविड मूडी, ग्लेन मैक्सवेल, हैरी डिक्सन, मार्कस हैरिस, मैट शॉर्ट, मिच पेरी, सैम एलियट, सैम हार्पर, टॉम रोजर्स।

क्वींसलैंड का स्क्वॉड: मार्नस लाबुशेन (कप्तान), जैक क्लेटन, बेंजी फ्लोरोज, लैकलन हर्न, हेडन केर, माइकल नेसर, जिमी पीयरसन, मैथ्यू रेंसॉ, गुरिंदर संधू, टॉम स्ट्रेकर, मिशेल स्वेपसन, ह्यूग वेब्जेन, जैक विल्डरमुथ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments