भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी और खुद कप्तान शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम ने अभी तक टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन लंच ब्रेक तक चार विकेट के नुकसान पर 427 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी शुभमन गिल 75 रन बनाकर मौजूद हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गिल ने तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
शुभमन गिल मैच में अर्धशतक जड़ते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं और उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। गिल के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 2771 रन हो गए हैं। जबकि पंत ने WTC में कुल 2731 रन बनाए हैं। अब गिल WTC में सभी भारतीय बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और सिंहासन हासिल कर लिया है।