भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ खत्म हो गया जिसमें उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ उनका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। सिंधु का क्वार्टर फाइनल में सामना मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 साउथ कोरिया की महिला खिलाड़ी एन से यंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसमें ये मुकाबला साउथ कोरिया की खिलाड़ी ने 38 मिनट के अंदर ही खत्म कर दिया।
पीवी सिंधु को सीधे सेटों में करना पड़ा हार का सामना
हांगकांग ओपन में पीवी सिंधु पहले दौर से बाहर हो गई थी, जिसके बाद सभी फैंस को उनसे चाइना मास्टर्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 32 और प्री-क्वार्टर फाइनल में अच्छा खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया था, लेकिन यहां पर उन्हें एन से यंग के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पीवी सिंधु को पहले सेट में जहां 14-21 से हार मिली तो वहीं दूसरे सेट में 13-21 के अंतर से हार मिली। वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एन से यंग के खिलाफ इस मैच में पीवी सिंधु पूरी तरह से दबाव में दिखाई दी। एन से यंग के खिलाफ सिंधु ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी में हार का सामना करना पड़ा है।
अब सभी की नजरें सात्विक-चिराग की जोड़ी पर
भारत की नंबर-1 पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी का हांगकांग ओपन के बाद चाइना मास्टर्स में भी अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें दोनों क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सात्विक और चिराग की जोड़ी का अब सामना चीन की रेन झिंग यू और झाई हाओनन की जोड़ी से होगा। यदि सात्विक-चिराग इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब होते हैं तो उनका सामना लियो रोली कार्नान्डो और बगास मौलाना या आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से होगा। हांगकांग ओपन 2025 में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें चीन की जोड़ी के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था।