साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में भारत की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत और हौसले के दम पर फाइनल में जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 298 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर सिमट गई।
भारतीय महिला टीम ने जारी किया नया सॉन्ग
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम का नया सॉन्ग सामने आया है। बीसीसीआई की तरफ से एक जारी वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज कहती नजर आती हैं कि हमने चार साल पहले तय किया था, जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। उसके बाद टीम सॉन्ग रिवील करेंगे और आज वह दिन है। फिर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सभी प्लेयर्स के साथ मिलकर गाना गाते हैं। इसके बाद सभी प्लेयर्स महिला वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाने लगते हैं।
भारतीय महिला टीम द्वारा गाया गया गाना:
टीम इंडिया, टीम इंडिया
कर दें सबकी हवा टाइट
टीम इंडिया हियर टू फाइट
कोई भी ना लेता हमको लाइट
हमारा फ्यूचर है ब्राइट
साथ में चलेंगे, साथ में उठेंगे
हम हैं टीम इंडिया, साथ में जीतेंगे
कोई भी ना लेता हमसे पंगा
रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा
हम हैं टीम इंडिया, हम हैं टीम इंडिया
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने लगाए अर्धशतक
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए। दीप्ति ने 58 गेंद में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। शेफाली वर्मा ने भी दो विकेट और श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया।


