विराट कोहली ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस दौरान अनुष्का हमेशा उनके साथ रही हैं। इसीलिए विराट भी कभी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपनी सफलता का श्रेय देने से पीछे नहीं रहते। वह कई बार कह चुके हैं कि उनके मुश्किल समय में अनुष्का ही उनके साथ थीं।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और मजबूत जोड़ियों में से एक हैं और हर मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, कभी सफलता के चरम पर रहे विराट के करियर में वो समय भी आया जब वह क्रिकेट पिच पर अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। विराट अपने करियर में हर तरह का समय देख चुके हैं, लेकिन इस पूरे समय एक चीज जो जस की तस रही, वह था अनुष्का का उन्हें समर्थन। अनुष्का हर अच्छे-बुरे समय में विराट के साथ खड़ी रही हैं और खुद ये बात विराट कहते हैं। विराट ने खुलकर ये बात कही थी कि उनके हर मुश्किल समय में अनुष्का ही उनके साथ थीं। अब इस पर सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रहा है, जिस पर अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।
फैन के वीडियो पर अनुष्का का रिएक्शन वायरल
सोशल मीडिया पर विराट के कुछ फैंस ने एक रील बनाई है, जो विराट कोहली के उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरे बुरे समय मं सिर्फ मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा ही मेरे साथ खड़ी थीं।’ विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सफलता का श्रेय अनुष्का को देते हुए ये बात कही थी, जिस पर ये रील तेजी से वायरल हो रहा है। विराट के इस स्टेटमेंट पर उनके कुछ फैंस ने एक फनी वीडियो बनाया है, जिस पर इमरान खान का ‘बेवफा’ सॉन्ग लगाया और ये देख अनुष्का भी खुद को इसे लाइक करने से नहीं रोक पाईं।


