Thursday, December 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशोरेपुस्त दबंग युवकों ने बिजली विवाद में युवक की पीट-पीट कर निर्मम...

शोरेपुस्त दबंग युवकों ने बिजली विवाद में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या

बन्थरा सरोजनीनगर । लखनऊ की राजधानी सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बंथरा गाँव में बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में आपसी कहा सुनी हो गयी । जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी, जिसमें बुरी तरह घायल हितेश उर्फ ऋतिक पाण्डेय की घटना में मौत हो गयी। वही घर के दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं । जिनका ईलाज चल रहा है।
बंथरा गाँव निवासी इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार बन्थरा पुलिस यदि समय रहते सक्रिय हो जाती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी । बन्थरा गाँव में पिछले दो दिन से बिजली नहीं आ रही थी, विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत ठीक करने उनके गाँव में आये हुए थे। इसी दौरान रात में जिनके घरो में विद्युत सप्लाई आने लगी, गाँव के दबंग व शोरेपुस्त लोगों ने विद्युत कर्मियों से कहा कि ज्यादा ठीक न करो, नहीं तो हमारे यहाँ भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जायेगी । जिस पर वहॉ मौजूद ऋतिक ने कहा कि हम लोगो के भी घरों में लाईट नहीं आ रही है, विद्युत कर्मचारियों को अपना काम करने दो, इसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने के बाद ऋतिक अपने घर चला आया । इतने में पीछे से गाँव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह, प्रियांशू, प्रत्यूश व शनि सिंह अपने 8-10 लोगों के साथ हाथों में लाठी डण्डा तथा अवैध असलहा लेकर ऋतिक के घर के अन्दर घुस कर, नौकर मैकू रावत, अभिषेक पाण्डेय व ऋतिक पाण्डेय को लाठी डण्डों से बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गयी। जिसमें ऋतिक पाण्डेय की लोकबन्धु अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अन्य दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
लोकबन्धु हास्पिटल में सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिवारीजन व गाँव के लोग पहुँचे, अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे। कृष्णानगर ए०सी०पी० विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही, सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments