Home National सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 100% लक्ष्य पूरा करने पर सरपंच अरुण...

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 100% लक्ष्य पूरा करने पर सरपंच अरुण जोशी को किया सम्मानित ।

0

देवास पीपलरावा । गत 15 अगस्त 2024 शुक्रवार को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सोनकच्छ तहसील की ग्राम पंचायत के अधिकांश सरपंचों को 100% लक्ष्य पूरा करने पर सम्मानित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत निपानिया हूर हूर के सरपंच अरुण जोशी को पुलिस ग्राउंड देवास में 15 अगस्तको केसरिया साफा बांधकर सम्मानित किया गया । उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी राधेश्याम मालवीय प्रवीण परिहार ने अपने गांव की पंचायत को कम समय में विकसित बनाने में सरपंच अरुण जोशी को बधाई दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Exit mobile version