Tuesday, December 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessरिकॉर्ड 5.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा भारत-न्यूजीलैंड मैच:PM मोदी ने...

रिकॉर्ड 5.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा भारत-न्यूजीलैंड मैच:PM मोदी ने किसान सम्मान की 15वीं किस्त जारी की, बजाज फाइनेंस से नहीं मिलेगा इंस्टा EMI लोन

कल की बड़ी खबर OTT प्लेटफॉर्म से जुड़ी रही। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप-2023 सेमीफाइनल के मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट- ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI’ के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्ट्रीब्यूशन को तुरंत रोकने लिए कहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा (75) का मुंबई में मंगलवार देर रात निधन हो गया था। सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिन से बीमार थे। उनका पार्थिव शरीर चार्टर प्लेन से लखनऊ लाया गया है। आज (गुरुवार, 16 नवंबर) बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार होगा।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन बुधवार, 15 अक्टूबर को सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 231 अंक की तेजी है, यह 19,675 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर में तेजी और केवल 3 शेयर में गिरावट देखने को मिली।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है

    भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप-2023 सेमीफाइनल के मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था।

    इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में 5 नवंबर को खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका मैच के नाम था, जिसे करीब 4.4 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा था। बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में करीब 33 हजार दर्शक मौजूद थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। झारखंड से देशभर के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई। 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर हुई।

    इससे पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की गई थी। इसमें भी करीब 18 हजार करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट – ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI’ के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्ट्रीब्यूशन को तुरंत रोकने लिए कहा है।

    RBI के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने डिजिटल लोन गाइडलाइन के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा है, जिसके कारण यह कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को कमियां दूर करने के लिए कहा है, जिसके बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

    शेयर बाजार में बुधवार (15 नवंबर) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 231 अंक की तेजी रही, यह 19,675 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर में तेजी और केवल 3 शेयर में गिरावट देखने को मिली।

    NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक (0.71%), निफ्टी ऑटो (1.73%), निफ्टी IT (2.59%) और निफ्टी मैटल (1.17%) में तेजी रही।

    यूको बैंक के कस्टमर्स को आज यानी 15 नबंवर को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण कस्टमर्स इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके बाद बैंक IMPS के जरिए पेमेंट करने की सर्विस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है।

    बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि ‘रखरखाव गतिविधि के कारण IMPS सर्विस उपलब्ध नहीं है।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्लिच के कारण दूसरे बैंकों के जरिए यूको बैंक में पेमेंट करने पर पैसा कट जा रहा है, लेकिन बैंक में क्रेडिट नहीं हो पा रहा है।

    चाइनीज टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि उनका नेटवर्क 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है।

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, हुआवेई टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट वांग लेई ने बताया कि इस नेटवर्क से सिर्फ एक सेकेंड में 150 हाई-डेफिनेशन (HD) फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। इसके अलावा यह नेटफ्लिक्स की सभी ग्लोबल कॉन्टेंट भेज सकता है। बता दें कि 1TB में 1024GB होते हैं।

    अक्टूबर महीने में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों ने मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सबसे अधिक बीएसई, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदे हैं। वहीं सुजलॉन एनर्जी, बंधन बैंक और चोला फाइनेंस ऐसे टॉप 3 शेयर हैं, जिसमें म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियों ने अपनी होल्डिंग घटाई है।

    म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियां काफी रिसर्च के बाद स्टॉक सिलेक्शन करती है। ऐसे में अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक देख रहे हैं तो इनके द्वारा खरीदे गए स्टॉक को भी देख सकते हैं। हालांकि, फंड मैनेजमेंट कंपनियों रेगुलर बेसिस में स्टॉक खरीदते और बेचते रहते हैं ऐसे में किसी भी स्टॉक सलेक्शन से पहले उसके बारे में अपनी रिसर्च जरूर कर लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments