Friday, December 27, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalजनसम्‍पर्क अधिकारी श्री गुप्‍ता और वाहन चालक श्री जीवनानी को सेवानिवृत्ति पर...

जनसम्‍पर्क अधिकारी श्री गुप्‍ता और वाहन चालक श्री जीवनानी को सेवानिवृत्ति पर जनसम्‍पर्क परिवार और पत्रकारगणों ने दी भावभीनी विदाई ।

देवास जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आनंद मोहन गुप्ता तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्‍थ वाहन चालक श्री हेमराज जीवनानी की सेवानिवृत्ति पर जनसम्‍पर्क परिवार और पत्रकारगणों ने जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास में विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा की नगरी देवास से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। मेरा देवास में सेवा देना यादगार पल रहा है। इस सेवाकाल में मुझे सभी का विशेष सहयोग मिला है। इस सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग को मैं कभी भूला नहीं पाउंगा। इसके लिए सभी का हृदय से धन्यवाद।

श्री गुप्‍ता ने शासकीय सेवाकाल में कई वर्षों तक जनसंपर्क संचालनालय भोपाल, संभागीय कार्यालय भोपाल, वल्लभ भवन मंत्रालय, प्रेस प्रकोष्ठ, राजभवन, सीएम हाउस, विधानसभा सदन, प्रेस मीडिया, विभिन्न विभागों के मंत्रियों के पीआरओ के रूप में सेवाएं दी है। देवास में वर्ष 2020 से पदस्थ थे।

वाहन चालक श्री हेमराज जीवनानी जनसम्‍पर्क संचालनालय भोपाल, संभागीय जनसम्‍पर्क कार्यालय उज्‍जैन और जनसम्‍पर्क कार्यालय देवास में अपनी सेवाएं दी है।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments