Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTop Storiesजयपुर में रोड-शो से 10 सीटों को साधेंगे PM मोदी:जहां बम फटे...

जयपुर में रोड-शो से 10 सीटों को साधेंगे PM मोदी:जहां बम फटे थे, वहां से गुजरेगा काफीला; सुबह से ही परकोटा जाने वाले रास्ते डायवर्ट

परकोटे में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो मंगलवार शाम को होने जा रहा है। रोड शो का रूट चार्ट देखें तो पीएम मोदी शहर की 4 सीटों पर सीधे प्रभाव छोड़ेंगे। वहीं अन्य 6 सीटों पर भी रोड शो का असर दिखेगा। राजधानी के बीचोंबीच होने वाला रोड शो आदर्श नगर, मालवीय नगर, हवामहल व किशनपोल विधानसभा से गुजरेगा। इसका असर सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और सांगानेर पर भी पड़ेगा।

पीएम मोदी पिछले चार दिन से लगातार राजस्थान की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं अब मंगलवार शाम को जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना प्रस्तावित है। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की गई है।

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचार में जी जान लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कई केन्द्रीय मंत्री, यूपी और असम के सीएम सहित खुद पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी पिछले चार दिन से लगातार अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वे आज मंगलवार को फिर से प्रदेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी शाम साढ़े 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेंगे।

परकोटे में निकालेंगे रोड शो

जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना प्रस्तावित है। सांगानेरी गेट से रवाना होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पहुंचेगा। रोड शो के बाद पीएम मोदी जयपुर के आराध्य देव माने जाने वाले गोविंद देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करना भी प्रस्तावित है। शाम साढ़े 7 बजे पीएम मोदी वापस जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोड शो के दौरान ऐसे रहेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था

परकोटे क्षेत्र में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध रहेगी। पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा।

सामान्य यातायात का ऐसे होगा डायवर्जन

1. गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
2. आमेर, जल महल की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोडा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
3. रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग से संचालित किया जायेगा। फुटा खुर्य से बड़ी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
4. ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से चौगान चौराहा होकर छोटी चौपड़ आने वाला सामान्य यातायात को ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से माउन्ट रोड की तरफ तथा चौगान चौराहा से 12 भाईयो के चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
5. संजय सर्किल से चांदपोल बाजार में आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव

होने पर झोटवाड़ा रोड से संजय सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को दूध मंडी से माधोसिंह सर्किल, पानीपेच तिराहा से जयसिंह हाई-वे पर डायवर्ट किया जायेगा।
6. गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार पांच बत्ती से सेन्ट जेवियर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से गवर्नमेंट प्रेस चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
7. अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में जाने वाले सामान्य यातायात को अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा ।
8. घाटगेट से चारदीवारी में प्रवेश करने वाले सामान्य यातायात को घाटगेट चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
9. गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी से गोविन्द देव जी मंदिर की तरफ चलने वाला सामान्य यातायात को डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
10. गुरुद्वारा मोड से घाटगेट चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर गुरुद्वारा मोड से गोविन्द मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
11. गांधी सर्किल से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। आरोग्य पथ तिराहा से सामान्य यातायात को सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
12. टोंक रोड से आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर पृथ्वीराज टी. पोईन्ट से पृथ्वीराज रोड, अशोका टी. पॉइंट से अशोक मार्ग पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

13. कार्यक्रम के दौरान अजमेरी गेट से घाटगेट तक सभी प्रकार का सामान्य यातायात बंद रहेगा।
14. माल वाहक वाहनों (साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहन ) का परकोटा, संसार चंद्र रोड़, एम आई रोड, अशोक मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रवेश पर पूर्णतः: प्रतिबन्ध रहेगा।

रोड शो में शामिल होने आने वाले लोग यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

1. कन्वेंशन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा तक
2. तुलसी सर्किल से टीला नंबर 7 तक
३. आदर्श नगर सूरत गान
4. सोफिया स्कूल से जनता कॉलोनी रोड पर 5. ग्रामीण पुलिस लाईन के सामने
6. जल महल के सामने
7. गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड
8. जालुपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह पर
9. पारीक कॉलेज रोड पर कांति चंद्र रोड पर
10. जय क्लब चौराहा से महावीर मार्ग
11. महारानी कॉलेज ग्राउंड
12. सेंट जेवियर से स्टेच्यू सर्किल तक
13. पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नं 3 तक एक लेन में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments