Home National पिपलाई गांव के विकास कुमार का संघर्ष: बारिश के कारण घर ढहा,...

पिपलाई गांव के विकास कुमार का संघर्ष: बारिश के कारण घर ढहा, मदद की अपील

0

पिपलाई गांव, तहसील अतरौली, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले विकास कुमार, 28 वर्ष, का कच्चा मकान, जो छप्पर वाला था, 10 जुलाई बुधवार को तेज बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण ढह गया। विकास ने इस स्थिति की जानकारी गांव के प्रधान बृजेंद्र सूर्यवंशी जी को दी है और जिला कलेक्टर से भी मिलने की बात कही है।

विकास की पारिवारिक स्थिति भी अत्यंत विकट है। उनके पिता बृजेश कुमार पिछले 20 सालों से लापता हैं। उनकी मां, सुशीला देवी, बुजुर्ग हैं और उनके 4 साल के बेटे की देखभाल कर रही हैं। उनकी पत्नी, मालती देवी, का भी स्वर्गवास हो चुका है। विकास बेलदारी मजदूरी करते हैं और मुश्किल से 100-200 रुपये कमा पाते हैं।

विकास की अपील:
विकास और उनका परिवार इस समय खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, क्योंकि सावन के महीने में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि उनकी मजबूरी को समझा जाए और उन्हें इंदिरा आवास योजना के तहत एक घर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है।

सामाजिक सेवकों से निवेदन:
गांव के प्रधान, वीडियो साहब, तहसीलदार साहब से अनुरोध किया गया है कि वे विकास को इंदिरा आवास दिलवाने में सहायता करें।

विकास कुमार और उनका परिवार बहुत ही कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है। उन्हें सरकारी सहायता की अत्यंत आवश्यकता है ताकि वे पुनः एक सुरक्षित घर में रह सकें। समाज के सभी वर्गों से अपील की जाती है कि वे इस परिवार की मदद करें।

Exit mobile version