Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTop Storiesपाकिस्तान की जनता को लगेगा जोर का करंट! बिजली की कीमतों में...

पाकिस्तान की जनता को लगेगा जोर का करंट! बिजली की कीमतों में प्रति यूनिट हो सकती है बेतहाशा बढ़ोतरी

पहले से ही महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और जोर का झटका लग सकता है। पड़ोसी देश में आने वाले दिनों में बिजली की कीमतों में 3.53 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो सकती है। एआरवाई न्यूज की खबर के मुताबिक सेंट्रल पावर परचेजिंग एजेंसी (CPPA) ने नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी (NEPRA) को बिजली की कीमत बढ़ाने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एनईपीआरए 29 नवंबर को याचिका पर सुनवाई करेगा। बिजली दरों में बढ़ोत्तरी अक्टूबर महीने के मासिक ईंधन समायोजन के तहत की गई है। अगर एनईपीआरए बिजली के दामों को बढ़ाने की मंजूरी देता है तो बिजली उपभोक्ताओं पर 40 अरब रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इससे पहले, कैबिनेट कमेटी ऑन एनर्जी की बैठक में कहा गया था कि ग्रेड 17 से 21 तक के बिजली डिवीजन के अधिकारियों को मुफ्त बिजली के बदले यूटिलिटी अलाउंस मिलेगा। हालांकि, जल और बिजली विकास प्राधिकरण (WAPDA) कर्मचारी संघ ने फ्री बिजली सुविधा बनी रहे इसके लिए लाहौर में विरोध-प्रदर्शन किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments