Home Entertainment कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं’, अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद...

कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं’, अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद CM रेवंत रेड्डी का पहला बयान आया सामने

0

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ को लेकर उठे विवाद के बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। इसके बाद अब रेवंत रेड्डी का इस मामले पर पहला बयान सामने आया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और टॉलीवुड इंडस्ट्री के निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं के बीच हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना राज्य पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर में 26 दिसंबर को बैठक हुई। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर चल रहे विवाद के बीच, सीएम रेड्डी ने टॉलीवुड अभिनेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आईसीसीसी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने फिल्म निर्माता सुरेश बेबी, केएल नारायण, दामोधर, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू, सुधाकर रेड्डी, फिल्म निर्देशक कोर्तला शिवा, अनिल रविपुडी, के राघवेंद्र राव, प्रशांत वर्मा, नागार्जुन, शिव बालाजी और वेंकटेश पहुंचे थे।
टॉलीवुड दिग्गजों ने CM रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ होने के बाद से अल्लू अर्जुन चर्चा में बने हुए है। अब इस मामले पर बात करने के लिए अल्लू अर्जुन के अलावा कई दिग्गजों ने CM रेवंत से मुलाकात की। टॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू कर रहे हैं। वहीं इस दौरान नागार्जुन, वरुण तेज, साई धर्म तेज, कल्याण राम, शिव बालाजी, अदावी शेष और नितिन जैसे स्टार्स भी मौजूद रहे हैं। इस खास बैठक में कोराताला शिवा, अनिल रविपुडी, साई राजेश सहित निर्देशक और सुरेश बाबू, दामोधर, अल्लू अरविंद, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू जैसे निर्माता भी शामिल हुए।
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में CM रेवंत का बयान आया सामने
सीएम रेवंत रेड्डी ने बैठक में साफ कर दिया है कि बेनिफिट शोज की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं बाउंसर्स को लेकर सख्ती बरती जाएगी। फैंस को नियंत्रित करना स्टार्स की जिम्मेदारी होती है। फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स के खिलाफ प्रचार करना होगा। वहीं चंद्र बाबू नायडू के समय जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ था। वैसे ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का होस्ट किया जाना चाहिए। इस पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ दिग्गज लोगों ने कहा कि पहले दिन के शोज और बेनिफिट शोज से ही सबसे ज्यादा फायदा फिल्म को मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version