Home National पुलिस प्रशासन की लापरवाही: महिला पीड़िता की सुनवाई नहीं, आरोपी को मिली...

पुलिस प्रशासन की लापरवाही: महिला पीड़िता की सुनवाई नहीं, आरोपी को मिली छूट

0

जिले रामपुर : पंचायत मसवासी की रहने वाली सरोज पत्नी श्री चंद्रपाल ने 28 जुलाई 2024 को एक नए नंबर से आई कॉल पर अश्लील गालियाँ और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद की गुहार लगाई। लेकिन, मसवासी चौकी और टांडा थाना में उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया।

सरोज ने बताया कि कॉल करने वाला शोएव, जो खोद कलां का निवासी है, ने उसे गालियाँ दीं और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस पर सरोज अपने पुत्र के साथ मसवासी चौकी गई, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।

आगे की कार्रवाई के लिए पीड़िता और उसके परिवार ने दड़ीयाल चौकी का रुख किया, जहां कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने उन्हें समझौता करने के लिए कहा। लेकिन इस दौरान शोएव और उसके पिता ने पीड़िता के परिवार पर हमला कर दिया।

सभी प्रयासों के बावजूद, जब पीड़िता ने टांडा थाने में तहरीर दी, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उनके पुत्र को थाने में बंद कर दिया और उल्टा उन पर दबाव डाला कि वे समझौता करें।

अब पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक उनकी किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

ई खबर मीडिया के लिए नितिन कुमार की खबर

Exit mobile version