Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalरुड़की से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ युवक, परिवार में कोहराम

रुड़की से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ युवक, परिवार में कोहराम

रुड़की क्षेत्र के कैलियर शरीफ मजार से एक युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। 24 सितम्बर 2025 को हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लापता युवक का नाम मो० नियाज़ अंसारी बताया जा रहा है। परिवारजन और नाते-रिश्तेदार उसके सकुशल मिलने की गुहार लगा रहे हैं।

कौन है लापता युवक?

नाम: मो० नियाज़ अंसारी

कद: लगभग 5 फुट लंबा

रंग: सांवला

अंतिम बार देखा गया स्थान: कैलियर शरीफ मजार, रुड़की (उत्तराखंड)

लापता होने की तारीख: 24 सितम्बर 2025

परिजनों ने बताया कि नियाज अंसारी की मानसिक स्थिति पहले से ठीक नहीं थी, और अचानक घर से गायब हो जाने के बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस और ग्रामीण स्तर पर की गई खोजबीन बेनतीजा रही है।

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है। लापता होने के बाद परिजनों ने उनकी खोज के लिए जनता से मदद की अपील की है।

खास बात यह है कि उनके परिजन मोहम्मद हैदर अंसारी ने ऐलान किया है कि –
“जो भी व्यक्ति नियाज अंसारी का पता बताएगा या उन्हें सकुशल लौटाने में मदद करेगा, उसे 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।”

संपर्क हेतु:
मोहम्मद हैदर अंसारी
वार्ड नं. 8, अरई, अराय, दरभंगा, बिहार – 847106

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments