Home National जौनपुर से लापता हुआ युवक, परिवार ने की मदद की अपील

जौनपुर से लापता हुआ युवक, परिवार ने की मदद की अपील

0

जौनपुर।
जिले के चंन्दवक थाना क्षेत्र के बल्बी श्योरी गांव से 22 सितम्बर 2025 को एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार, राज निषाद लगभग 16 वर्ष (पुत्र श्याम सुंदर निषाद) सुबह करीब 11 बजे यह कहकर घर से निकले थे कि वह अपनी बुआ के घर जा रहे हैं। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

राज के परिजनों ने बताया कि लापता होने के समय उन्होंने साइड पैंट पहनी हुई थी। राज मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

परिवार ने आम लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को भी राज निषाद के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत निम्न नंबरों पर संपर्क करें:

8871022710

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक इस सूचना को साझा करें ताकि राज को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version