Home National मध्य प्रदेश में युवक के साथ मारपीट, हाथ और बेटे की टांग...

मध्य प्रदेश में युवक के साथ मारपीट, हाथ और बेटे की टांग तोड़ी — ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहा पीड़ित

0

शामली।
जनपद शामली के ग्राम जसाला निवासी संदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने ससुराल पक्ष पर जानलेवा हमले, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित संदीप ने जिलाधिकारी शामली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और बताया है कि मध्य प्रदेश स्थित उसके ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसका हाथ और उसके छोटे बेटे की टांग टूट गई।

पीड़ित के अनुसार, उसकी शादी रूपा पुत्री गोविंद सकैत निवासी ग्राम उक्सा मंटौला, थाना ब्यहारी, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) के साथ हुई थी। संदीप का कहना है कि उसकी पत्नी को कुछ समय पहले उसके ससुराल वाले बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए थे। जब वह 4 जुलाई 2023 को पत्नी को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश गया, तो वहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

संदीप ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि “मेरे ससुर गोविंद सकैत ने मुझ पर गाय का मांस खाने के लिए दबाव बनाया। मैंने जब इसका विरोध किया तो ससुर गोविंद सकैत, साला राजेश, तप्पू, बब्लू और साली रानी सकैत ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। उन्होंने मेरे हाथ की हड्डी तोड़ दी और मेरे बेटे की टांग भी तोड़ दी।”

घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भागे संदीप ने ऐशली हॉस्पिटल, कृष्णा वार्ड, स्टेशन गंज (नरसिंहपुर) में भर्ती होकर अपना इलाज कराया। उनके पास उस दौरान के मेडिकल दस्तावेज भी मौजूद हैं, जिनकी प्रतियां जिलाधिकारी को सौंपी गई हैं।

संदीप ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस व प्रशासन से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आरोपियों की ओर से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।

पीड़ित ने जिलाधिकारी शामली से मांग की है कि उनकी शिकायत पर जल्द से जल्द FIR दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इस गंभीर मामले पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेता, तो पीड़ित परिवार की जान को खतरा हो सकता है।
और संदीप कुमार का कहना है कि दोषियों को ठोस से ठोस सजा दी जाए और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए इससे मुझे इंसाफ मिल सके और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि यह प्रशासन तक पहुंच सके और प्रशासन भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही इसलिए निवेदन है मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी से की और मध्य प्रदेश सरकार से कि मुझे न्याय दिलाया जाए

(रिपोर्ट: संवाददाता, शामली)
संपर्क: सन्दीप कुमार, ग्राम जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version