भिवानी।
गांव खरक कलां में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां चार लोगों ने मिलकर एक महिला के घर पर हमला बोल दिया और घर की दीवार को तोड़ दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरा परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित महिला खुशबू (32) पत्नी विक्रम ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खुशबू का कहना है कि उसके पति विक्रम राजमिस्त्री हैं और रोजाना की तरह काम पर चले जाते हैं। ऐसे में वह अपने दो छोटे बच्चों (12 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी) के साथ घर पर अकेली रहती हैं। महिला ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग – सतीश पुत्र राजू, संजय पुत्र राजू, सुरेश (खुटी) पत्नी सरेश और रतनी पत्नी नरेश – आए दिन उसके घर के सामने आकर गलत बातें करते हैं और विरोध करने पर गालियां देते हैं।
महिला ने बताया कि आरोपियों ने कई बार उससे छेड़खानी की कोशिश की और मारपीट पर उतारू हो गए। उसने कई बार पुलिस चौकी खरक कलां में शिकायत दी, लेकिन हर बार दबाव डालकर उससे समझौते पर दस्तखत करवा लिए गए।
शनिवार को मामला और बिगड़ गया। आरोपियों ने उसके घर पर हमला कर दिया और एक दीवार को तोड़ दिया। इस दौरान घर में मौजूद दोनों बच्चे भी बुरी तरह सहम गए। पीड़िता ने कहा कि अगर कल को उसके या परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उपरोक्त आरोपियों की होगी।
महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट