Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalकारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मसाल जुलूस निकालकर वीर सैनिक...

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मसाल जुलूस निकालकर वीर सैनिक को देंगे श्रद्धांजलि

बाराबंकी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शनिवार को जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री श्री शिवेंद्र विक्रम शाही ने बताया कि हमारा आगामी कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस जो कि पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि लगभग 3 महीने तक चले भारत-पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय प्राप्त की इस वर्ष कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जुलाई को 2500 युवाओं के साथ मशाल जुलूस निकालकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं 26 जुलाई को शहीद वीर जवानों को प्रदर्शनी व देशभक्ति सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर सर्वेश अवस्थी, अनुज वर्मा ,शिवकुमार यादव, अरुण रावत ,सुधाकर सैनी , सत्या पंडित ,कुलदीप सैनी ,अनुज बाबा ,योगी विकास शुक्ला, दिनेश सिंह ,रामजी सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments