Home National नागपुर: पत्नी योगिता ने पति को जेल से छुड़ाने की लगाई गुहार,...

नागपुर: पत्नी योगिता ने पति को जेल से छुड़ाने की लगाई गुहार, बोली – “गलती मेरी और बेटी की थी, राहुल निर्दोष हैं”

0

नागपुर। थाना मनकापुर क्षेत्र की 44 वर्षीय योगिता, पति राहुल कुंवर, इन दिनों गहरी परेशानी में हैं। योगिता का कहना है कि उनके पति राहुल को झूठे मामले में सजा हुई है, जबकि वह निर्दोष हैं।

दरअसल, योगिता के पहले पति की मृत्यु हो चुकी थी। पहले पति से उनके दो बच्चे हैं – बेटा 23 वर्ष का और बेटी 19 वर्ष की। करीब 10 साल पहले योगिता ने राहुल कुंवर से शादी की थी। लेकिन शादीशुदा जीवन में बच्चों और सौतेले पिता के बीच आपसी टकराव बना रहा। योगिता का आरोप है कि उनके बच्चे राहुल को पसंद नहीं करते थे और अक्सर उनसे झगड़ा करते थे।

मार्च 2019 में योगिता ने स्वयं राहुल पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद राहुल को जेल जाना पड़ा। तीन महीने बाद जब राहुल जेल से बाहर आए, तो योगिता ने उन्हें घर में जगह नहीं दी। राहुल अपने गांव चले गए और वहां जाकर दूसरी शादी कर ली।

इस बीच, योगिता की बेटी ने पुलिस थाने जाकर शिकायत में बदलाव करवा दिया और राहुल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगवा दिया। इसी आधार पर अदालत ने राहुल को 3 साल की सजा सुना दी। योगिता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी हाल ही में 16 मई2025 को हुई, जब वह अपना केस वापस लेने पहुंची। तब उन्हें पता चला कि असली गलती उनकी बेटी की थी।

योगिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी उनसे भी मारपीट करती रही, जिस कारण उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। वह अब अलग रहकर पढ़ाई कर रही है।

योगिता ने मीडिया से अपील की है कि राहुल निर्दोष हैं और उन पर लगाया गया केस झूठा है। उन्होंने कहा – “गलती मेरी और मेरी बेटी की थी। राहुल बहुत अच्छे इंसान हैं। मैंने उनके साथ गलत किया। अब मैं अपनी गलती सुधारना चाहती हूं और चाहती हूं कि राहुल जेल से बाहर ही रहे।”और उन पर जो भी कैसे लगे हुए हैं वह सभी वापस लिए जाएं।

मामला अब सुर्खियों में है और योगिता चाहती हैं कि न्यायालय और प्रशासन उनकी अपील पर ध्यान दे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version