Home National पत्नी बच्चों संग हुई लापता, पति ने जताई किसी और के साथ...

पत्नी बच्चों संग हुई लापता, पति ने जताई किसी और के साथ जाने की आशंका

0

सीतामढ़ी/लुधियाना, 17 सितंबर
सीतामढ़ी जिले के रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी ललिता कुमारी 7 सितंबर की सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे ललिता ने अपनी बहन चंद्रिका देवी से कहा कि वह अपने पति के पास लुधियाना जा रही है। इस दौरान वह अपने दो बच्चों – 5 वर्षीय रितिक कुमार और 4 वर्षीय मानसी – को साथ ले गई, जबकि 8 वर्षीय बेटी दिवशी कुमारी को बुआ के पास ही छोड़ दिया।

संतोष कुमार लुधियाना में मजदूरी का काम करते हैं। उनका कहना है कि पत्नी ललिता वहां कभी नहीं पहुंची। इस बीच उन्हें मनीष कुमार नामक एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि ललिता किसी और के साथ चली गई है।

संतोष ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह गांव आए थे तो उनका और ललिता का विवाद हुआ था। उन्होंने पत्नी को किसी और से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। इसी वजह से उन्हें शक है कि ललिता किसी के साथ घर छोड़कर चली गई है।

परिवारजन लगातार ललिता और दोनों बच्चों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की अपील की गई है – 8871022710 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version