Home National पत्नी पराए पुरुष के साथ फरार, 8 साल की बेटी को भी...

पत्नी पराए पुरुष के साथ फरार, 8 साल की बेटी को भी ले गई साथ

0

भागलपुर जिले के सनौला थाना क्षेत्र का मामला, पति 4–5 दिन से भोजन नहीं कर रहे

भागलपुर
सनौला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी पिंटू दास ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ललिता देवी 17 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे एक पराए पुरुष के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इस दौरान वह अपनी सबसे छोटी 8 वर्षीय बेटी को भी साथ ले गई।

पिंटू दास ने बताया कि उनकी शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं और उनके कुल चार बच्चे हैं। पत्नी के अचानक घर छोड़कर जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तीन बच्चे घर पर हैं जबकि सबसे छोटी बेटी मां के साथ चली गई है।

परिजनों के अनुसार घटना वाले दिन सुबह पिंटू दास ड्यूटी पर गए थे। इसी बीच ललिता देवी घर से निकल गई। जब पिंटू दास घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। पड़ोसियों का कहना है कि वह एक अज्ञात पुरुष के साथ देखी गई थी।

पिंटू दास ने बताया कि उन्हें पहले से पत्नी के व्यवहार पर शक था, क्योंकि वह बार-बार अपना मोबाइल बंद रखती थी और अक्सर किसी से छिपकर बात करती थी। अब उनके संदेह सच साबित हो गए हैं।

पत्नी और बेटी के फरार होने के बाद पिंटू दास मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि बीते चार–पांच दिनों से उन्होंने भोजन भी नहीं किया है। वे लगातार पत्नी और बच्ची की खोज में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

मामले की लिखित शिकायत थाने में दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही महिला व बच्ची का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। लोग सबसे ज्यादा 8 साल की मासूम बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version