Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशादी का झांसा देकर लूटी आबरू: युवक ने अब दूसरी युवती से...

शादी का झांसा देकर लूटी आबरू: युवक ने अब दूसरी युवती से कर लिया विवाह, पीड़िता बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

उत्तर प्रदेश: जिला गोरखपुर में छोटू राम नाम के शख्स ने शादी का झांसा देकर खजनी थाना क्षेत्र की गुड़िया नाम की युवती से 2 साल तक संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर गांव बेऊसा की ही युवती से शादी कर ली। पीड़िता थानों और दो चौकियों के चक्कर काटती रही। अब जब आरोपी शादी करके फरार हो गया तो खजनी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है। युवती ने बताया कि 2 साल पहले वह छोटा-मोटा घर का काम करती थी। घर में एक साल के बच्चे का काम भी होता था। खजनी थाना गांव बेऊसा के ही रहने वाले छोटू राम ने उन्हीं दिनों शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलवाते वक्त कहता था कि मैं इसी से शादी करंगा। जब वह शादी के लिए कहती तो वह बात टाल देता था। आरोप है एक रात को आरोपी युवती के घर आया और दुष्कर्म किया। युवती ने शादी की जिद की तो शादी भी कर ली वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 27 अप्रैल को थाना खजनी में लिखित में रिपोर्ट दी और कहा कि वह 29 अप्रैल को उसने महिला थाने में शिकायत करने जाएगी, पुलिस ने वहां आरोपी को वहीं आरोपी अभी दूसरी शादी कर फरार है, फिर रात में छोड़ दिया। इसके बाद उसने खजनी थाने में भी शिकायत की। चौकी और थानों के चक्कर काटती रही पीड़िता गुड़िया

आरोपी पति छोटू राम और दूसरी पत्नी


उसे पता लगा कि पति छोटू राम ने किसी युवती से शादी कर रहा है। ये जानकारी उसने पुलिस को दी। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई गुड़िया थाना चौकी के चक्कर काटती रही पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। अब शादी करके आरोपी फरार है और कह रहा है कि 14 दिन बाद में खुद आ जाऊंगा। पुलिस ने आरोपी छोटू राम को पकड़ने के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया वहीं आरोपी पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सजा दिलवाकर रहूंगी’पीड़ित ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से आरोपी ने शादी कर ली। उसने पत्नी व उसके घरवालों से भी हकीकत छिपाई है। आरोपी ने उसका जीवन बर्बाद किया है, वह उसे हर हाल में सजा दिलाकर रहेगी।

थाना प्रभारी नवंबर को आरोपी को भी बुलवाया गया था। पुलिस पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही है आज और गुड़िया महिला थाना जा रही है शाम तक परिजनों के आने का इंतजार किया जायेगा दोनों में से किसी के परिजन नहीं आए तो । आरोपी को अगली तारीख पर आने की हिदायत देकर भेज दिया जाएगा । इस बीच पीड़िता खजनी थाने चली गई और कार्रवाई के नाम पर उसे सिर्फ आश्वासन मिला।

पीड़िता गुड़िया ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

पीड़िता गुड़िया 22 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के साथ वह शादी करके दो साल तक रह रही थी उनका एक साल का बेटा भी है आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है और शादी का झांसा देकर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। दूसरी तरफ आरोपी छोटू राम किसी गांव की ही किसी अन्य लड़की के साथ शादी करके फरार है तथा उसे ढूंढ कर लाने के लिए आज 29 अप्रैल को गुड़िया महिला थाना जा रही है और कंप्लेंट दर्ज करवायेंगी गुड़िया ने कहा के पति छोटू है वह उसके साथ कई साल तक सारे संबंध बनाता रहा और उसके 1 साल का बेटा भी है और उसे बेटे का भविष्य क्या होगा क्योंकि उसका पति छोटू राम किसी अन्य महिला के साथ फरार हो गया और गुड़िया आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर है और उनके परिवार की जो देखरेख कौन करेगा गुड़िया नहीं लगाई सरकार से न्याय की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments