Home National सड़क बंद कर गांव वालों का रास्ता रोका, ग्रामीणों में आक्रोश!

सड़क बंद कर गांव वालों का रास्ता रोका, ग्रामीणों में आक्रोश!

0

सिंगरौली ज़िले ग्राम नादो जिला सिंगरौली थाना मंडा के उग्राम-नाको गांव में रास्ता बंद किए जाने से सैकड़ों लोगों का आना-जाना ठप हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से खेती और रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए इसी खोरी मार्ग से मुख्य सड़क तक निस्तार करते आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 अगस्त 2025 को गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों — बल्देव पिता अद्दू बेंगा, सिपाहीलाल वेगा और कमलेश पिता रामकृपाल शाह — ने लगभग 200 मीटर रास्ते को जबरन बंद कर दिया। इससे न केवल ग्रामीणों का खेतों तक पहुँचना मुश्किल हो गया है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता यादव बस्ती से मुख्य उम्यीय सड़क तक वर्षों से खुला था और इसमें कभी किसी ने रोक-टोक नहीं की। लेकिन अचानक रास्ता बंद कर देने से पूरा गांव संकट में आ गया है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 10 अगस्त 2025 को थाने में भी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में गहरा आक्रोश है।

गांव के एक किसान ने कहा –
“हम खेती-किसानी से परिवार का पेट पालते हैं। अब खेत तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और बीमार मरीजों को भी परेशानी हो रही है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तत्काल बंद रास्ता खुलवाया जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version