Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalरामापुर बाजार में कारीगरों का कमाल – प्रो. जसवंत कुमार की ‘स्पेशलिस्ट...

रामापुर बाजार में कारीगरों का कमाल – प्रो. जसवंत कुमार की ‘स्पेशलिस्ट टीम’ से हर घर होगा चमचमाता!

गोण्डा, 6 अक्टूबर।
रामापुर बाजार (बिरवा घाट) में इन दिनों एक टीम अपने मेहनत, ईमानदारी और हुनर से लोगों का दिल जीत रही है। बात हो रही है विल्डिंग एवं टाइल्स स्पेशलिस्ट प्रो. जसवंत कुमार और उनकी कुशल कारीगरों की टीम की, जो हर तरह के राजगीरी और निर्माण कार्य में विशेषज्ञता रखती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “इतनी सफाई और समय पर काम करने वाली टीम हमने पहले कभी नहीं देखी।”
प्रो. जसवंत कुमार का कहना है कि उनका मकसद केवल काम करना नहीं, बल्कि लोगों के सपनों के घर को सुंदरता और मजबूती देना है — वह भी उचित मूल्य और भरोसे के साथ।

टीम की विशेषताएं :

सभी प्रकार के राजगीरी और निर्माण कार्य

उच्च गुणवत्ता की टाइल्स व विल्डिंग सेवाएं

अनुभवी कारीगरों की टीम

गारंटी सहित उचित दरेंरामापुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में यह टीम अब लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। दुकानों से लेकर मकानों तक, हर जगह इन कारीगरों की कला की झलक देखने को मिल रही है।

प्रो. जसवंत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों और विद्यालयों के निर्माण एवं टाइल्स लगाने के कार्य भी उनकी टीम द्वारा किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि “जो भी ग्राहक मीडिया के माध्यम से हमारे पास आएगा और लिंक लेकर आएगा, उसे 20% डिस्काउंट दिया जाएगा।”

पता: रामापुर बाजार (बिरवा घाट), जिला गोण्डा
संपर्क: 7068195810, 8115985588

अब गोण्डा के लोग कह रहे हैं –
“कारीगर वही, जो प्रो. जसवंत कुमार की टीम से हो!”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments