फिरोजाबाद / दनाहार (प्रति) — मुस्कान (22 वर्ष) ने अपने पति सौरभ की संदिग्ध मौत के मामले में ससुर और अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए पचोखरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। प्रार्थना-पत्र (नकल तहरीर) न्यायालय श्रीमान सीजेएम के समक्ष दाखिल किया गया है जिसमें घटना को छिपाकर एक्सीडेंट बताने का आरोप लगाया गया है।
प्रार्थना-पत्र के अनुसार, सौरभ (निवासी पोपगढ़, थाना खैरगढ़) की लाश ग्राम गढ़ी गोदी के नाले के किनारे पायी गयी थी, जबकि उनकी मोटरसाइकिल लाश से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल के पास मिली मोटरसाइकिल व जूते की स्थिति को देखकर इसे हादसे का रूप देना असंभव बताया है। प्रार्थिया का दावा है कि यदि हादसा हुआ होता तो मोटरसाइकिल और जूता मृतक के पास ही होते और मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त हिस्से लाश के आसपास मिलते।
प्रार्थिया ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 की रात सौरभ के मोबाइल पर कुछ कॉल-रिकॉर्डिंग सुनने के बाद उन्हें संदेह हुआ, जिनमें अवधेश कुशवाह का नाम सुनाई देता है। साथ ही बताया गया है कि घटना के बाद ससुर राजवीर सिंह व अवधेश कुशवाह के बीच सौरभ की हत्या व मोबाइल रिकॉर्डिंग मिटाने की साजिश की बातें की जा रहीं थीं। प्रार्थिया के अनुसार मृतक का मोबाइल अभी उनके पास है और उसमें घटना संबंधी कई कॉल-रिकॉर्डिंग मौजूद हैं जिनसे आरोपियों का पता चल सकता है।
प्रार्थिया ने कहा कि उन्होंने 10 जनवरी 2025 को थाने में, 20 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए, पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए वे न्यायालय से आदेश चाहते हैं कि पचोखरा थाना में उनकी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करायी जाए।
प्रार्थना-पत्र में ससुरालिक विवाद, परिवारिक कलह और पूर्व में लगे आपत्तिजनक आरोपों का भी जिक्र है—जिसका प्रार्थिया ने घटनाक्रम से जोड़कर आरोपियों की संलिप्तता बताई है। प्रार्थिया ने लिखा है कि मरने के बाद भी उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं और वह सुरक्षित नहीं हैं।
घटना की वास्तविकता और आरोपों की सच्चाई छुपाने के लिए पुलिस से उचित फॉरेनसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुन: समीक्षा और मोबाइल फॉरेंसिक की मांग की जा रही है। न्यायिक कार्यवाही के आदेश की प्रार्थना प्रार्थिया ने सीजेएम से की है।