नगराज दर्पण समाचार, झांसी
झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिंगलापुरा प्रेमगंज में रहने वाली एक वृद्ध विधवा महिला ने अपने ही सगे भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि पैतृक संपत्ति पर कब्जे की नीयत से उसके भाई, बहन और भैया-चाचा उस पर लगातार जानलेवा दबाव बना रहे हैं।
मोहल्ला सिंगलापुरा बड़ेकुआ निवासी निर्मला, पत्नी स्वर्गीय दर्शन और पुत्री गया प्रसाद–चंद्रभान ने अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है। लेकिन उसके सगे भाई, जो इलाके में दबंग प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं, आए दिन उससे गाली-गलौज करते हैं और घर से बाहर निकालने की धमकी देते रहते हैं।
निर्मला ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल भाई ही नहीं, बल्कि उसकी सगी बहन भी भाइयों का साथ देती है, और भैया-चाचा भी उस पर दबाव बनाते हुए मारपीट करते हैं। कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। महिला का कहना है कि उसने कई बार पुलिस थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई ठोस कदम न उठने के कारण दबंगों के हौसले और ज्यादा बढ़ गए हैं।
वृद्ध विधवा ने बताया कि उसके पिता की पैतृक संपत्ति में उसका वैध हिस्सा है, लेकिन भाई उसे बेदखल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उसे अपने घर से भी निकाल दिया गया है।
निर्मला ने जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके भाइयों, बहन और भैया-चाचा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उसकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पैतृक संपत्ति में उसका वैध हिस्सा दिलाया जाए।
पीड़ित महिला ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों की होगी जिनके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मामला लंबे समय से परिवारिक विवाद में फंसा है, लेकिन अब स्थिति खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि वृद्ध विधवा को न्याय दिलाया जाए और संपत्ति विवाद में निष्पक्ष जांच कराई जाए।


