Friday, August 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalग्रामवासी वर्षों से परेशान, न सड़क बनी न समाधान – रोहित पांडे...

ग्रामवासी वर्षों से परेशान, न सड़क बनी न समाधान – रोहित पांडे ने उठाई आवाज

जौनपुर – जनपद के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सड़क की बदहाल स्थिति और प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता रोहित पांडे, उम्र 27 वर्ष, जो इसी थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने बताया कि पिछले 5–6 वर्षों से यह समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य रास्ते में पहले खरंजा बना हुआ था, जो अब पूरी तरह टूट चुका है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब पूरे रास्ते में पानी भर जाता है। चारों तरफ कीचड़ और जलभराव के कारण आवागमन ठप हो जाता है।

स्थिति को और भी विकराल बना दिया है रास्ते के दोनों ओर स्थित खेतों के मालिकों ने। उन्होंने अपने खेत बढ़ाते हुए रास्ते को इतना संकरा कर दिया है कि अब वहां से न तो चार पहिया वाहन गुजर सकते हैं और न ही कोई आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस।

“गांव में यदि कोई बीमार हो जाए या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो, तो एंबुलेंस रास्ते में ही फंस जाती है। कई बार मरीजों की हालत खराब हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है,” – रोहित पांडे ने कहा।

गांव के लोगों का आरोप है कि वे लगातार जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक न तो कोई सर्वे हुआ और न ही कोई मरम्मत या निर्माण कार्य।

स्थानीय प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है। जहां एक ओर सरकार ग्रामीण विकास और “हर गांव तक सड़क” की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण का कार्य नहीं शुरू हुआ, तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।

अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस बार ग्रामीणों की पीड़ा पर ध्यान देगा या फिर यह समस्या एक और चुनावी वादा बनकर रह जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments