जिला बदायूं , 31 अगस्त 2025।
थाना उझानी जिला बदायूं कछला वार्ड नंबर 1 क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता चंदा देवी ने अपने देवर पर लाठियों-डंडों से हमला कर पति पान सिंह का पैर तोड़ देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता चंदा देवी ने दिए गए लिखित निवेदन में बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2025 को शाम करीब 8 बजे उनके देवर संजिव पुत्र यादराम ने उनके पति पान सिंह पर अचानक हमला कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर पान सिंह का पैर तोड़ दिया।
घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता के अनुसार, मौके पर आपसी समझौता हुआ कि देवर संजीव इलाज और ऑपरेशन का खर्च उठाएगा। पीड़िता का कहना है कि इस समझौते के तहत आरोपी ने ₹30,000 ऑपरेशन के लिए भी दिए।
हालांकि, पीड़िता चंदा देवी का आरोप है कि अब आरोपी इलाज कराने से पीछे हट रहा है और लगातार धमकियां भी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि थाना चौकी में लिखित आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है और आरोपी उन्हें व उनके पति पान सिंह को धमकाता है कि यदि कोई कदम उठाया गया तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़िता ने निवेदन में लिखा है कि इस समय उनके पति पान सिंह की हालत गंभीर है और परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले में शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय मिल सके।
—