Home National फतुहा में सेना के सूबेदार के घर की गली जबरन बंद, पुलिस...

फतुहा में सेना के सूबेदार के घर की गली जबरन बंद, पुलिस के आदेश की भी अनदेखी

0

पटना/फतुहा।
फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेना में कार्यरत सूबेदार अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके घर जाने वाली गली को जबरन बंद कर दिया गया।

सूबेदार अरुण कुमार के मुताबिक, उन्होंने इस संबंध में फतुहा थाने को जानकारी दी। पुलिस ने दो बार मौके पर जाकर गली बंद करने से मना भी किया, लेकिन उसके बावजूद आरोपित ने पुलिस की अनदेखी करते हुए दबंगई से गली को पूरी तरह बंद कर दिया।

गली बंद करने वाले की पहचान जगदीश कुमार पुत्र यदुनंदन सिंह, निवासी गांव दौलतपुर, पोस्ट गढ़ोचक, थाना फतुहा, जिला पटना के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह कदम जानबूझकर विवाद खड़ा करने और आवाजाही रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि आम लोगों को परेशानी से बचाया जा सके और कानून व्यवस्था कायम रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version