Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalग्राम पुरे तिवारी में सड़क बनी जंजाल — 20 साल से नहीं...

ग्राम पुरे तिवारी में सड़क बनी जंजाल — 20 साल से नहीं हुआ निर्माण, ग्रामीणों ने कहा “अब नहीं तो कभी नहीं!”

अमेठी (मवई नीला/जामो):
एक तरफ देश में विकास की गूंज है, तो दूसरी ओर अमेठी के ग्राम पुरे तिवारी के लोगों की ज़िंदगी अब भी कीचड़ और धूल में सिमटी हुई है। बीते 20 सालों से सड़क निर्माण का वादा सिर्फ कागज़ों तक सीमित है।

ग्राम पुरे तिवारी का पुरवा, मौजा मवई नीला, थाना जामो व तहसील गौरीगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि “सड़क नहीं तो वोट नहीं”— अब ये नारा सिर्फ गुस्सा नहीं, बल्कि वर्षों की पीड़ा की आवाज़ है।

ग्रामीण अनीता देवी पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि सड़क की जांच साल 2005 में हुई थी, लेकिन तब से लेकर आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। लगभग 50 मीटर की दूरी पर टूटी-फूटी राहें और गड्ढे इस क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बन गई हैं। बरसात के दिनों में रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है।

गांव के लोगों का कहना है कि पूर्व प्रधान और मौजूदा पंचायत प्रतिनिधि मोदीप असलम के समय से लेकर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। ध्रुवराज यादव, दिनेश यादव, पवन यादव, मुकेश यादव, हरकेश यादव, बृजेश यादव, बिद्र यादव, देवेंद्र यादव, रखी यादव, हिमांशु यादव और नैतिक यादव जैसे ग्रामीण अब सरकार से तुरंत जांच और निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बीमार लोगों तक को इस रास्ते से गुजरने में भारी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। एम्बुलेंस या ट्रैक्टर तक फँस जाते हैं।

“जनता अब ठान चुकी है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं देंगे,” – यह कहना है स्थानीय महिलाओं का।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि 31 अक्टूबर 2025 तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, वरना वे सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार आंदोलन का ऐलान करेंगे।

“हम विकास की नहीं, सिर्फ जीने लायक सड़क की मांग कर रहे हैं।”
— अनीता देवी, ग्राम पुरे तिवारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments